झांसी। लाॅकडाउन के दौरान गुरुवार को सीपरी बाजार में पार्क में बैठकर जुआ खेलते आठ जुआरियों को सीपरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लाखों रूपयें की नकदी तथा ताश के पत्ते बरामद किये हैं। पकड़े गए जुआड़ियोंं में अधिकांश लोको पायलट जैसे रेल कर्मी हैं।
दरअसल, गुरूवार को थाना सीपरी बाजार की चमनगंज चौकी प्रभारी अनुपम मिश्रा हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी उन्हें कारगिल पार्क में हारजीत की बाजी लगाये जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दल ने पार्क में जुआ खेलते आठ लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम नानकगंज निवासी रामगोपाल देवरिया, टण्डन गार्डन निवासी सच्चिदानन्द सिंह, खातीबाबा निवासी अरविन्द राय, आवास विकास कालोनी निवासी रवि कुमार, तिलयानी बजरिया निवासी सन्तोष साहू, खेरा प्रेेमनगर निवासी जगदीश प्रसाद, मसीहागंज निवासी बृजेश पाण्डे, अम्बेडकर नगर थाना प्रेमनगर निवासी ताराचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास एक लाख छप्पन हजार रूपये तथा ताश बरामद किये हैं। पुलिस पकड़े गये जुआरियों के विरूद्व जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है।