झांसी। सीपरी बाजार फ्लाईओवर के दाएं तरफ चेलाराम हलवाई की दुकान से सीपरी पुल से पुरानी कलारी तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य का भूमि पूजन आज विधायक रवि शर्मा एवं महापौर रामतीर्थ सिंघल, उपसभापति राजेश त्रिपाठी, सीपरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, क्षेत्रीय पार्षद राजू साहू, दिनेश प्रताप सिंह बुंदेला, विद्या दुबे, राजेश जैन, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम आदि से विधिवत पूजन पुजारी सुनील शुक्ला ने कराया। इस मौके पर व्यापारियो में गुड्डू चौरसिया, चौधरी फिरोज ,राकेश दुबे, उदय सोनी, सत्येंद्र बुटोलिया ,पवन जैन अविनाश माते, नरेंद्र अग्रवाल, विनोद सैन, सुरेश शर्मा मोटे ,प्रकाश साहू, सानू जैन ,देशराज साहू ,पवन अग्रवाल, प्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता संतोष साहू ने किया। आभार चीफ इंजीनियर एल एन सिंह ने व्यक्त किया।