झांसी।सर्किट हाउस में अपर पुलिस महानिदेशक जे एन सिंह ने बताया कि प्रदेश का झाँसी बार्डर सबसे ज्यादा संवेदनशील हो गया है। इस बार्डर पर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में रहने वाले यूपी के मजदूर पहुंच रहे हैं। लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रोजाना झाँसी से एक ट्रेन चलाने की आवश्यकता हैं, ताकि मजदूर समय से अपने घर पहुंच सकें। यही नहीं, पुलिस मजदूरों का पूरी तरह से ध्यान रख रही है, उनको खाना व पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही सबसे ज्यादा काम झाँसी जिले में बढ़ गया है। मुंबई से लेकर इंदौर व अन्य मध्य प्रदेश के जिलों से आने वाले मजदूर झांसी से होकर निकल रहे हैं। ऐसे में झाँसी जिले में चुनौतियां बढ़ी हैं। हर समय मजदूरों के निकलने के कारण जिला संवेदनशील हो चुका है। ऐसे में पुलिस महकमे को हर समय सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि बार्डर थानों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी व अधिकारी मॉस्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर का हर समय उपयोग करें। उन्होंने बताया कि बुधवार को 100 बसें चलाकर मजदूरों को उनके घर भेजा गया है। उन्होंने, इस बेहतर कार्य पर आईजी सुभाष सिंह बघेल और एसएसपी डी प्रदीप कुमार की भी सराहना की। अपराध स्थित पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन में झाँसी परिक्षेत्र में अपराध पूरी तरह थमा है। आईपीसी के मुकदमे पहले साल की अपेक्षा इस साल काफी कम हो रहे हैं। इसके अलावा हत्या, लूट व जघन्य अपराध पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। इस समय लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मुकदमा ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस इसी तरह अपनी ड्यूटी करेगी, ताकि अपराध न बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हाइवे से दो पहिया वाहन व अन्य साधन से निकलने वाले मजदूरों को रोककर पुलिस परेशान कर न करे। इस तरह की कोई भी शिकायत उनके पास न आए। हाइवे पर भी उनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की जाए। वर्दी पहनकर ड्यूटी करे पुलिस उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान अफसर व पुलिसकर्मी हर हाल में वर्दी पहनकर ड्यूटी करें। उन्होंने यह भी कहा कि हॉट स्पॉट इलाकों में 50 वर्ष से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यटी कतई न लगाई जाए। एडीजी ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए जाए, ताकि इन लोगों को रोका जा सके। इसके लिए पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थानों का पहले से चिह्नीकरण कर लिया जाए।
पीपीई किट का किया वितरण
अपर पुलिस महानिदेशक जे एन सिंह ने पुलिस फायर स्टेशन में मास्क एवं सेनेटाइजर व पीपीई किट का वितरण किया। इस अवसर पर आईजी सुभाष सिंह बघेल, डीएम आद्रां वामसी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे। एडीजी ने थाना रक्सा के पास उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश बार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां रुके लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाने का प्रबंध किया गया। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) साद मिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गरौठा एवं क्षेत्राधिकारी सदर के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।