झांसी । रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा से मिल कर रेलवे पेंशनर्स को आने वाली समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल ने शीघ्र रेलवे पेंशनर अदालत आयोजित कर पेंशनर्स को होने वाले भुगतान संबंधी समस्याओं, रेलवे अस्पताल में होने वाले इलाज में बेहतर चिकित्सकों व दवाइयां की उपलब्धता, बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अलग से काउंटर एवं बैठने की व्यवस्था आदि करने के संबंध में वार्ता की। इन समस्याओं पर मंडल रेल प्रबंधक ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सहरिया, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अंचल अरजरिया, महामंत्री एसके अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष आर उदैनिया, संयुक्त महामंत्री अशोक ठुकराल कार्यालय प्रमुख सरजू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।