झांसी। लॉकडाउन के इस दौर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन नियमित रूप से जारी है ।गाड़ियों का निरंतर परिचालन बनाये रखने हेतु झाँसी रेल मंडल मे विद्युत कर्षण वितरण विभाग द्वारा सामाजिक दूरी एवं स्वच्छ्ता के मानदंडों का पालन करते हुए उपरिगामी उपस्कर यानी ओएचई का रखरखाव व अनुरक्षण कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान रोटेशन पद्धति को अपनाते हुए कम से कम स्टाफ बुलाकर अनुरक्षण कार्य का निस्तारण किया जा रहा है । यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद होने के चलते खाली पड़े ट्रैक का सदुपयोग करते हुए 8 व्हीलर टावर वैगन द्वारा ओएचई का लाइव निरीक्षण किया जा रहा है । इसके अलावा उचित सावधानी के साथ कार्य करते हुए झाँसी-मानिकपुर खंड में रोरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं मंडल में ओएचई के गर्मियों से पहले किये जाने वाले अनुरक्षण कार्यो का निष्पादन लॉकडाउन की अवधि में समय से पहले ही सम्पन्न कर लिया गया है ।
कार्य के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे ओएचई/पीएसआई डिपो में हैंड्स फ्री सेनेटाइजिंग मशीन का इंस्टालेशन,विभिन्न कार्यस्थलों पर कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी वाले पोस्टरों को चस्पा करना, विभाग में कार्यरत स्टाफ को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध कराना, सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु कर्मचारियों को जागरूक करना, डिपो प्रांगण में सामाजिक दूरी के लिए कर्मचारियों के खड़े होने हेतु स्थानों को गोले बनाकर चिन्हित करना इत्यादि को शुरू किया गया एवं इनका गंभीरता के साथ पालन भी किया जा रहा है । विभाग द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फाइलों को पूर्ण कराने हेतु ई-आफिस का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है । हाल ही में कर्षण वितरण विभाग द्वारा झाँसी यार्ड का सबसे बड़ा ब्लॉक लेते हुए काफी समय से डियू विभिन्न अनुरक्षण कार्यो को सम्पन्न किया गया । गाड़ियों के निर्बाध परिचालन हेतु विद्युत लोको को निरंतर पावर सप्लाई आपूर्ति कराने के लिए कर्षण वितरण विभाग द्वारा आवश्यक अनुरक्षण कार्य प्रतिदिन सम्पन्न किये जा रहे है । कोविड-19 के चलते जहां पूरा विश्व डर के साये में जी रहा है, ऐसे समय में मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन में मंडल के सभी विभागों जैसे कर्षण वितरण, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार,परिचालन इत्यादि के कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ जो राष्ट्र की सेवा की जा रही है वह अत्यंत सराहनीय है ।