झांसी। जनपद में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में आरोग्य सदन चौराहा आवास विकास स्थित श्याम सुंदर ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार को हुई दिनदहाड़े सोने व चांदी के आभूषण एवं नगदी से भरे बैग के उड़ाने की बड़ी घटना के संदर्भ में पीड़ित व्यापारी के साथ झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। उन्होंने बताया कि उड़ाए गए बैग में 234 ग्राम सोने के जेवर , 150 से 200 ग्राम पुरानी चांदी, 5000 लगभग नगद रुपए, ₹20000 की एक चेक आदि रखा था। व्यापार मंडल द्वारा दिनदहाड़े हुई घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए माल बरामद कर आरोपी को पकड़ने की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने इसके लिए अलग से टीम लगा रखी है। व्यापारी की यहां हुई घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संयोजक राघव वर्मा, महामंत्री नीरज स्वामी, सीपरी महासमिति एवं सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी, महासचिव अजय अग्रवाल एवं श्यामसुंदर सोनी विशेष रुप से शामिल रहे।