झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कुशल निर्देशन में झाँसी मंडल के मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण किया गया I इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के माध्यम से ICD साइडिंग के लिए अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 4 लाइन स्टेशन, 45 रूट, 13 स्विच, 21 सिग्नल, 26 ट्रैक उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापन से पूर्व मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रो मैकेनिकल स्टैण्डर्ड-I, रौड ऑपरेटिड, टोकन ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट सिस्टम उपलब्ध था I नये अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम को UFSBI के साथ संस्थापित किया गया है। उक्त संस्थापन के साथ ही स्टेशन पर 50 किमी गति प्रतिबन्ध को समाप्त हो गया है I इसके माध्यम से स्टेशन को माल गोदाम हेतु एक अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध हो सकी है I उक्त संस्थापन से मालनपुर यार्ड में स्टैण्डर्ड l से स्टैण्डर्ड lll (R) तक के मानक को बढ़ाकर संरक्षा में वृद्धि की गयी है । पुरानी इलेक्ट्रो मैकेनिकल के मुकाबले यह प्रणाली अधिक विश्वसनीय है I जिसके साथ डेलट्रॉन के UFSBI बनाने से दो ब्लॉक सेक्शन में टोकन ब्लॉक सिस्टम का अंत हो गया है। यह कार्य वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (मेन लाइन) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I