झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार के झांसी प्रवास पर नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ झांसी द्वारा रेल कर्मचारियों की निम्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा :-

1. हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी के लिए आवंटित जमीन का अधिग्रहण पुनः रेलवे ने किया है जिसका उपयोग उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों को यातायात प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाकर किया जा सकता है, उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों के लिए उत्तर रेलवे के प्रशिक्षण केंद्र ‘चंदौसी’ भेजा जाता है जहाँ के लिए झांसी मंडल के कर्मचारियों के लिए कोई भी सीधी गाड़ी नहीं होने से भारी समस्या का सामना करना पड़ता है | हाल ही में प्रशिक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण चंदौसी से 24अप्रैल 23 को झांसी मंडल के प्रशिक्षार्थियों को वापस भी किया जा चुका है |
2. मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी में समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों को जिंदा रखने के लिए INCUBATOR मशीन उपलब्ध कराई जाए क्योंकि इसके न होने से बच्चे की जान को खतरा होता है और ऐसी अवस्था में जब जच्चा बच्चा को किसी अन्य चिकित्सालय में रैफर किया जाता है तो जान बचाना मुश्किल होता है |
3. मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी में भर्ती मरीजों के लिए जो पलंग हैं वो सभी त्यक्त (कंडम) करने योग्य हैं, ‘संघ’ की मांग है कि उच्च कोटि के Adjustable चिकित्सकीय पलंग उपलब्ध कराए जाएँ ताकि मरीजों को अतिरिक्त पीड़ा न झेलना पडे |
4. मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी में शीघ्र ही वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएं |
5. मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी से अल्ट्रासाउंड, URINE CULTURE TEST इत्यादि की जाँच हेतु भेजे जाने पर सम्पूर्ण राशि RE IMBURSEMENT कराने की व्यवस्था की जाए |
6. इंजीनियरिंग विभाग में दो वर्ष से लंबित (LDCE) विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं अविलम्ब कराई जाएं ताकि ट्रेक मेंटेनर कैटेगरी के कर्मचारियों को आगे बढने के अवसर का लाभ मिल सके |
7. कैरिज वैगन विभाग में सफाई कर्मचारियों के लिए पदोन्नति का कोई मार्ग न होने से उनका भविष्य अंधकारमय है अतः उन कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप पांच वर्ष की सेवा के पश्चात कैडर बदलने की कार्यवाही की जाए |
8. विद्युत लोको शेड झांसी में वितरित किए जा रहे सेफ्टी शूज की गुणवत्ता खराब है, दिए जा रहे सेफ्टी शूज का वजन अधिक एवं कुशन भी ठीक नहीं है जिससे कर्मचारियों के पैरों की एड़ियों में परेशानी हो रही है अतः उपरोक्त विषयांतर्गत ब्रांडेड सेफ्टी शूज जैसे बाटा, एलेन, ली कूपर आदि कंपनी के सेफ्टी शूज वितरित किए जाएं ।
9. विद्युत लोको शेड कानपुर की तरह विद्युत लोको शेड झांसी एवं डीजल लोको शेड झांसी में कर्मचारियों को वर्दी अथवा वर्दी भत्ता दिलवाने की व्यवस्था की जाए।
10. डीजल लोको शेड , एसी लोको शेड एवं वर्कशॉप के कर्मचारियों को डीजल लोको शेड के सामने बने समपार फाटक बंद होने के कारण ड्यूटी आने जाने में असुविधा होती है, डीजल लोको शेड के सामने बने फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज बनवाया जाए जिससे कर्मचारी गण सही समय पर ड्यूटी आ जा सकें |
11. झाँसी मण्डल स्थित (फ़िल्टर हाऊस) द्वारा नये व पुराने जल की शुद्धीकरण कर पश्चिम, पूर्व रेल्वे कॉलोनी, रेल्वे स्टेशन सहित जलापूर्ति का कार्य किया जाता है | फिल्टर हाऊस पर पूर्व मे कार्यरत कर्मचारियों की स्वीकृत पदो की संख्या फिल्टर आपरेटर 06, पम्प ऑपरेटर 06, वाल्व मेन 12, हैल्पर 30 कुल 54 कर्मचारी तीन पालियों में कार्यरत थे | जबकि आज कर्मचारियों की संख्या 54 के स्थान पर कुल 09 कर्मचारियों से ही कार्य कराया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को समय पर रेस्ट व अवकाश न मिलने के कारण कार्यरत कर्मचारियों को अपने परिवार की देखभाल एवं परिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं |

12. इंजीनियर विभाग के विकलांग हैल्पर, हैल्पर व ट्रेकेमेन कैटेगरी के कर्मचारियों के स्वैच्छा स्थानान्तरण के मण्डल के कार्मिक विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन तो कर लिये गए हैं लेकिन उक्त स्थानान्तरण हेतु संबंधित मण्डल से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है |

13. इंजीनियर विभाग के वर्क्स (आई. ओ. डब्ल्यु.) साइड कार्यरत कर्मचारियों के लेखा परीक्षा विभाग द्वारा ऑडिट आब्जेक्शन कर पोशाक भत्ता के ड्रेस कोड RBE 80/2009 का हवाला देकर पोशाक भत्ता भुगतान पर रोक लगा दी गई जबकि 80/2009 के चेप्टर क्रमांक 26-A, 32, 33, 34, 35, 41,44 पर अनदेखी की गई जिससे पात्र कर्मचारियों को पोशाक भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है |

14. यातायात परिचालन विभाग में LDCE, GDCE एवं LGS की विभागीय परीक्षाएं लंबित होने की बजह से झाँसी मण्डल में मालगाड़ी ट्रेन मेनेजर एवं उप स्टेशन अधीक्षक के पद भरी संख्या में रिक्त होने के कारण कर्मचारियों पर कार्य का बोझ पड़ रहा है जिससे कार्यक्षमता भी प्रभावित होने की सम्भावना रहती है | ‘संघ’ उक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग करता है |

15. मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी में कार्मिक विभाग के विभिन्न अनुभागों में लगभग 150 लिपिक व कार्यालय अधीक्षक कार्यरत हैं इसके अतिरिक्त कर्मचारी कल्याण निरीक्षक भी कार्यरत हैं जिन्हें सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से करने होते हैं एवं पत्र/रिपोर्ट बनाकर देना होती है | जबकि वर्तमान में लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों के पास कंप्यूटर सिस्टम नहीं है | ‘संघ’ की मांग है कि सभी सम्बंधित कर्मचारियों को कंप्यूटर सिस्टम प्रिंटर सहित उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए |
16) रेलवे कालोनी जूही (कानपुर) में रहने वाले कर्मचारी विद्युत की कम वोल्टेज की समस्या से बहुत दुखी हैं, इसका तत्काल समाधान कराया जाए |
17)  1 व 2 जून 22 को कारखाना झांसी में प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच हुए गतिरोध के कारण कर्मचारियों को अनुशासन नियमों एव मास्टर सर्कुलर 67 का खुला उल्लघंन करते हुए मानक पत्र संख्या 5 जारी किये गए जिसमें फील्ड रिपोर्ट प्रस्तुत कर्ता द्वारा स्वयं को चश्मदीद गवाह दर्शाया गया है एवं स्वयं ही जांच अधिकारी भी हैं उक्त परिस्थितियों में निष्पक्ष जाँच संभव ही नहीं है| अनुरोध है कि नियमानुसार जांच कराकर कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए एवं नियम विरुद्ध की जा रही कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए |
18) रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में पूर्णकालिक सहायक लेखा अधिकारी एंव कार्मिक अधिकारी की पद स्थापना की जाए ताकि कर्मचारियों की पदोन्नति एवं वेतन संबंधित विसंगतियों का समय पर समाधान हो सके |
19) रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली के कर्मचारियों के लिए आपात स्थिति में उपचार हेतु आई टी एम चिकित्सालय (सिथौली रेलवे स्टेशन के पास) को अनुबंधित किया जाए |
20) टिकट चैकिंग संवर्ग में स्टाफ को वास्तविक कार्य के घंटों के आधार पर समयोपरि भत्ता का भुगतान सुनिश्चित किया जाए |
21) चर्चा के दौरान मंडल सचिव ने रेलवे कालोनी में दिन दहाड़े होने वाली चोरियों को रोकने के लिए सार्थक उपाय करने एवं सिविल पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति से सही व्यवहार करने के लिए बात रखी |
ज्ञापन देने वालों में भानुप्रताप सिंह चंदेल मंडल सचिव, जैंसी मैथ्यू मंडल उपाध्यक्ष, विवेक चढ्ढा संगठन सचिव, टी पी सिंह मंडल कोषाध्यक्ष, महेन्द्र सेन सहायक मंडल सचिव, मोहम्म्द उमर खान सहायक मंडल सचिव, बी के सिंह शाखा सचिव, गजेन्द्र साहू सहायक सचिव ए सी/डीजल शाखा, इंद्र विजय सिंह, संजीव नायक, कामता प्रसाद साहू सचिव कारखाना शाखा, मनोज बघेल सचिव कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा, अश्विनी गोस्वामी सचिव लोको विद्युत शाखा शामिल रहे |