जुलूस निकाल कर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा 

झांसी। एनएफआईआर/एनसीआरईएस के आव्हान पर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए गुरुवार को झांसी मंडल की ग्वालियर मुख्य शाखा, मुरैना शाखा, लाईन शाखा, जूही शाखा, बांदा शाखा, ललितपुर शाखा से सैकड़ों लोगों ने नयी दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में भागीदारी कर आवाज बुलंद की।
इसी क्रम में नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ की झांसी स्थित प्रशासनिक लेखा शाखा, मुख्य शाखा, लाईन शाखा, कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा, विद्युत एवं डीजल शेड शाखा,लोको विद्युत शाखा तथा कारखाना की तीनों शाखाओं ने रेलवे स्टेशन झांसी के सामने स्थित यूनियन के मंडल कार्यालय से जुलूस के रूप में प्रस्थान कर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में एन पी एस के विरोध एवं पुरानी गारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने के पक्ष में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान द्वार सभा में मांगों पर प्रकाश डालते हुए एनपीएस का विरोध एवं पुरानी गारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा |

सभा को संबोधित करने वालों में भानुप्रताप सिंह चंदेल, श्रीमती आरती तमोरी, दीपिका तिवारी, महेन्द्र सेन, विवेक चढ्ढा, इंद्र विजय सिंह, संजीव नायक, कामता साहू, टी पी सिंह, जिंसी मैथ्यू, अतलेस, गौरव श्रीवास्तव, बी के सिंह, अश्विनी गोस्वामी, सुनील राय, विक्रम सिंह, मनोज बघेल, एस के सिंह, अनिल कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र बोस, गजेंद्र साहू, देवेन्द्र सिसौदिया, प्रमोद कुमार, अंकित भटनागर इत्यादि शामिल रहे। उन्होंने पुरानी गारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने के पक्ष में और एन पी एस रद्द करने के संबंध में अपने मुखर विचार रखे |
सभा का संचालन एवं आभार मोहम्मद उमर खान ने किया |