– ज्ञापन देकर अब तक हुये चालान रद्द करने की मांग की

झांसी। महानगर में निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने के कारण सभी मार्गों व चौराहों पर वाहनों के हो रहे बेतहाशा ऑनलाइन चालान की समस्या को लेकर कांग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव आदि ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि निर्धारित गति सीमा के उल्लंघन पर वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान काट कर मोबाइल पर भेजे जा रहे है ।जिससे वाहन चालक अत्यधिक परेशान हैं। एक-एक व्यक्ति के पास कई-कई चालान पहुंच रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सात सुत्रीय ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की गई कि सर्वप्रथम जनता को जागरूक किया जाए और सभी प्रकार के संचार माध्यमों के द्वारा जनता को प्रत्येक रूट और निर्धारित गति सीमा के विषय में अवगत कराया जाए । ऑनलाइन चालान हुआ है, इसकी जानकारी एक से दो माह की देरी से मिल पा रही है । जबकि ऑनलाईन होने के कारण जानकारी तुरंत मिलनी चाहिए, जिससे लोग तुरंत सावधान हो जाएं। पहले चालान और पहली सूचना में बहुत ज्यादा समय होने के कारण बीच के समय में लगातार कई चालान कट जा रहे हैं । पिछले समस्त ऑन लाइन चालानों को रद्द करते हुए आगे की किसी तिथि को निश्चित करते हुए नए सिरे से चालान काटना प्रारम्भ किया जाना चाहिए । चालान की राशि कम की जाय और इसका पुनर्निर्धारण हो । अलग अलग रूट पर गति सीमा का पुनः निर्धारण हो । गति सीमा के सूचना पट अधिक संख्या में यथासंभव चमकदार और बड़े अक्षरों में ऐसे स्थानों पर लगाये जायँ जहाँ आसानी से सभी की निगाह में आते रहें ।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, अरविंद बब्लू, इदरीश खान,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,चौधरी माबूद,अमीर चंद आर्य,अनिल रिछारिया,अफजाल हुसैन,छोटे राजा कमर,कुलदीप यादव,विजय नारायण तिवारी, राजकुमार सेन, शफीक अहमद मुन्ना, राजकुमार फौजी, जीतू राजा,अशोक कन्सौरिया, जगमोहन मिश्रा, प्रीति श्रीवास,पवन राज, गिरजा शंकर राय, नीरज सेन, पार्वती चौधरी, महमूद, शिव नारायण आदि मौजूद रहे।