झांसी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ ) द्वारा निजीकरण, निगमीकरण को लेकर पूरी भारतीय रेल में 2 से 7 जनवरी तक विरोध सप्ताह करने के आहवान पर सतर्क रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड द्वारा इस दौरान कहीं कोई घटना-दुर्घटना ना हो इसके लिए अलर्ट घोषित किया है। यही कारण है कि बोर्ड ने अधिकारियों और कर्मचारियों की दो से सात तक छुट्टी रद्द करते हुए सुरक्षा कर्मियों को सख्त के साथ ही अलर्ट रहने की हिदायत दी है। हालांकि आज तीन जनवरी तक इस तरह का कोई विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
बताया गया है कि एआईआरएफ के आव्हान पर रेलवे के सभी जोन मंडल और कारखानों में 2 से 7 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाया जाना प्रस्तावित है। सूत्रों का दावा है कि इसके लिए मंत्रालय व बोर्ड ने सम्बन्धित संगठन के लीडरों को 8 जनवरी को केंद्रीय संगठनों की हड़ताल के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करने को कहा था, लेकिन एआईआरएफ ने उसे स्वीकार नहीं किया। इसको गम्भीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय व बोर्ड ने सभी रेल जोन को पत्र जारी करते हुए छुटटी रदद करने का आदेश जारी किया था।