डॉ. संदीप सरावगी ने बाल प्रतिभाओं किया सम्मानित

झांसी। राष्ट्र के भावी कर्णधारों के समृद्ध सनातन संस्कृति में निहित सर्वोच्च जीवन मूल्यों एवं संस्कारों पर आधारित सर्वांगीण विकास की महती आवश्यकता की पूर्ति के उद्देश्य से प्रेरित विश्व गुरु भारत अभियान के अंतर्गत योग व उच्च संस्कार शिक्षा के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर उनकी आध्यात्मिक चेतना जागृति एवं उज्जवल भविष्य बनाने के उद्देश्य से विश्वव्यापी स्तर पर आयोजित किए जा रहे विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविरों की श्रंखला में महापुरुषों एवं वीर बलिदानियों की पुण्य प्रतापी पावनधरा झाँसी में श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आश्रम परिसर में त्रिदिवसीय शिविर के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी, संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति की विरासत स्वरुप प्राप्त दिव्य गुणों से सुसंस्कारित कर उन्हें तेजस्वी प्रतिभा सम्पन्न राष्ट्रसेवी बनाना मानवता की सर्वोच्च सेवा है। शिविर के प्रथम सत्र में दिल्ली से पधारे सुप्रसिद्ध बालसंस्कार प्रशिक्षक अवनीश शर्मा ने आदर्श दिनचर्या के अंतर्गत भूमि, मातृ पितृ वंदन एवं ईश्वर वंदना, सारस्वत्य मंत्र, गणपति मंत्र, सूर्य को अर्घ्य, त्रिकाल संध्या आदि नियमों के अनुपालन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया तत्पश्चात द्वितीय योग निरोग सत्र में विद्यार्थियों हेतु महत्वपूर्ण ताड़ासन, वज्रासन सर्वांगासन, पादपश्चिमोत्तानासन, भ्रामरी प्राणायाम, टंक विद्या आदि का अभ्यास कराया गया। ऋतु अनुसार आहार-विहार के अंतर्गत तुलसी पत्र सेवन ग्रीष्म ऋतु में जलीय तत्व से भरपूर बेल, नीबू, संतरा, लीची, तरबूज, खरबूजा आम आदि का सेवन हितकारी बताया गया। प्रतिभा विकास एवं सुसंस्कार सिंचन सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को शास्त्रों एवं महापुरुषों द्वारा बताई गईं अच्छे अंक लाने की युक्तियां, स्मरण शक्ति, बुद्धि एवं मेधा शक्तिवर्धक एवं उनकी सुषुप्त आंतरिक दिव्य शक्तियों को जगाने वाले प्रयोग सिखाए गए।

विभिन्न वैदिक शास्त्रीय एवं महापुरुषों के प्रेरक जीवन प्रसंगों के द्वारा सदाचार, विनम्रता, सत्य प्रियता ,अहिंसा, निर्भयता, धैर्य, आत्मविश्वास, साहस, त्याग, सेवा, क्षमा, दया, उदारता, परहित परायणता आदि सद्गुणों की जीवन में अनिवार्यता का महत्व बताते हुए उन्हें सुविकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता अरुण यादव, शिवानी अहिरवार, अंशिका राजपूत, स्मिता राजपूत, क्षितिज वर्मा देव, देविका राजपूत, कशिश परी, रणवीर यादव, ओलिवर फरहान खान को पुरस्कृत किया गया। कर्मा अकादमी पब्लिक स्कूल बिजौली की प्रबंधिका भारती साहू, शिक्षिका अर्चना सोनी मोनिका यादव सविता साहू आदि ने ऐसे आयोजनों की आज के दौर में अत्यंत आवश्यकता बताते हुए समिति का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बाल संस्कार विभाग के मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, बाल संस्कार विभाग प्रभारी प्रीति कुशवाहा आश्रम यज्ञाचार्य पं. संतोष पटसारिया, राठ समिति के अध्यक्ष दशाराम राजपूत, इंजीनियर वासुदेव शर्मा महेश तिवारी, दयाराम साहू, बानसिंह पाल, मोहन जोशी, लखन लाल पटेल, आनंद मंगल देव, हिमांशु यादव, लता कुशवाहा, पार्वती, द्रोपदी, रमा, सरोज साहू, रेखा, गीता बुंदेला, उषा, अचला टंडन, कमला साहू आदि कर्म योगी सेवा धारियों ने इस दिव्य आयोजन को सफल बनाया। अंत में श्री योग वेदांत सेवा समिति झांसी के अध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता एवं प्रभु पदाश्रित विनोद दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।