झांसी। नागदा मध्य प्रदेश निवासी ओमप्रकाश बैरवा अपनी पत्नी के साथ 12617 मंगला एक्सप्रेस से मनमाड से यात्रा करते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आये थे। वह स्टेशन पर प्रतीक्षालय में अगली गाड़ी की प्रतीक्षा के लिये कुछ देर के लिये रुक गये थे। जल्दबाज़ी में प्रतीक्षालय में उनकी पत्नी अपना बैग छोड़ कर चली गईं। उस बैग में कुछ स्वर्ण आभूषणों के अलावा मोबाइल, कुछ रुपये और अन्य सामान था। यह बैग वेटिंग रूम अटैंडेंट किरन की नजर में आ गया। उसने बैग को देखा तो होश उड़ गए। बैग में रखे कीमती जेवरात और सामान को देख कर भी किरन के मन में क्षण मात्र के लिये लालच नहीं आया। उसने तुरंत उस बैग के बारे में डिप्टी एसएस वाणिज्य संजय तिवारी को बताया। संजय तिवारी ने प्रयास करके बैग के मालिक का पता लगा कर जानकारी दी। इसके बाद ओमप्रकाश के वापस आने पर उनका बैग सुरक्षित सौंप दिया। बैग सही सलामत मिलने पर पति पत्नी की खुशी की सीमा नहीं रही। दोनों वेटिंग रूम अटैंडेंट किरन की ईमानदारी की सराहना करते हुए बैग लेकर चले गये।