झांसी। रेल कर्मियों द्वारा विभिन्न गेटों और अपने कार्य क्षेत्र के रेल खंडों पर प्रशंसनीय कार्य करते हुए सर्तकता एवं जागरूकता का पालन किया गया। जिसके कारण रेलवे परिसम्पत्तियों को क्षति से बचाया गया। इनके सजकता एवं सर्तकता पूर्ण कार्य ने जान और माल की रक्षा की है जिसके लिये इन कर्मचारियों को 1000 रुपए नकद पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा विवेक मिश्र एवम् अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन अतुल कनौजिया द्वारा प्रदान किये गये।
पुरस्कृत कर्मचारियों के नाम प्रकाश चंद्र/पेट्रोलमैन/हरिपालपुर, श्यामलाल ट्रैकमैन माताटीला, श्री कल्लू ट्रैकमैन चित्रकूट धाम कर्वी, अलख निरंजन पटेल ट्रैकमैन- बाँदा, प्रेमदास-ट्रैकमैन- चित्रकूट धाम कर्वी, विनय कुमार ट्रैकमैन- बाँदा, अशुल रावत ट्रैकमैन- बबीना, मीठा लाल मीना ट्रैकमैन बबीना हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी झांसी अतुल यादव भी उपस्थित रहे।