– विधि अनुभाग में 8 के सापेक्ष मात्र 2 विधि सहायक, फिर भी 2021 में 118 प्रकरणों में जीत मिली !

झांसी। उमरे के झांसी मंडल में विधि अनुभाग में 8 के सापेक्ष मात्र 2 विधि सहायक हैं। इन दो सहायकों के बूते  2021 में 118 प्रकरणों में जीत मिलना सराहनीय है। हालांकि झांसी रेल मंडल में 1004 प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लम्बित चल रहे हैं जो आश्चर्यजनक है।

मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेल झांसी आशुतोष के मार्गदर्शन एवं राजेश गुप्ता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिक विभाग के विधि अनुभाग द्वारा वर्ष 2021 में विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकद्मों में अत्यन्त सराहनीय कार्य किये गये है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक अनुभाग में मुख्य विधि सहायक के कुल 8 पद स्वीकृत है परन्तु वर्तमान में सिर्फ 2 विधि सहायक पदस्थ है। इस कमी के बावजूद सभी द्वारा गहन एवं निरंतर कार्य करते हुए लम्बित प्रकरणों में सभी लम्बित कार्यो का सम्पादन किया गया जिसके अन्तर्गत वर्ष 2021 में कुल- 118 प्रकरणों में जीत प्राप्त की गई जो कि कुल निस्तारित 122 प्रकरणों का 96.72 प्रतिशत रहा। विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायालय की अवमानना (Contempt) के 9 प्रकरणों में रेलवे द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही कर रेलवे के पक्ष में निर्णीत कराये गये है। विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी किये गये निर्देशों (Direction) का अनुपालन, न्यायालयों द्वारा दिये गये समय के अन्दर निस्तारित कराये गये, वर्तमान में कोई भी निर्देश (Direction) लम्बित नहीं है। वर्तमान में झांसी मंडल में कुल 1004 प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लम्बित है जिनकी निगरानी भी विधि अनुभाग द्वारा लगातार की जा रही है। वर्ष 2021 में कुल 84 नये प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में दाखिल किये गये जिनमें अधिकतर प्रकरणों में जबावदावा दाखिल किया जा चुका है जोकि अभूतपूर्व है। लगभग 245 से अधिक मामलों में बैंक गारंटी, मुख्तारनामा, क्षतिपूर्ति बांड को विदीक्षित किया गया ताकि रेलवे के कार्य समयानुसार पूर्ण किये जा सके साथ ही साथ समस्त ऐसे प्रकरणों में जिनमें विधिक राय की आवश्यकता रही विधि अनुुभाग द्वारा विधि अनुरुप रेलवे के हित में विधिक राय दी गई जिससे काफी अधिक मामलों का न्यायालयों में जाने से पूर्व ही कार्यालय स्तर पर ही निस्तारण सम्भव हो सका। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि विधि अनुभाग द्वारा वर्ष 2021 में किये गये क्षमता से अधिक कार्यो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाना उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय है।