चिरगांव के स्थान पर अस्थाई रूप से पारीछा स्टेशन पर ठहराव
झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि झांसी मण्डल के झांसी-कानपुर सेंट्रल खण्ड के पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशन के मध्य डबलिंग कार्य के कारण गाडिय़ों का पूर्ण निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रेग्यूलेशन एवं रिशेड्यूलिंग की जा रही है। इसके तहत 4 से 12 जनवरी तक प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण सभी मेल, एक्सप्रेस एवं पैजेंसर गाडिय़ों को चिरगांव स्टेशन के स्थान पर अस्थाई रूप से पारीछा स्टेशन पर ठहराव दिया जायेगा। इस क्रम में प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्तीकरण की तिथि 12 जनवरी को 51803 गाड़ी को झांसी-कानपुर सेंट्रल तक व 51804 गाड़ी को कानपुर सेंट्रल-झांसी तक निरस्त किया गया है।
इसके अलावा प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तन की तिथि 2, 7, 9 जनवरी को 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक ट गाड़ी कानपुर सेंट्रल-झांसी के लिए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी सप्ताह में दो दिन चलेगी। 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक ट के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के लिए परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी साप्ताहिक 7 जनवरी को चलेगी। 15102 साप्ताहिक गाड़ी लोकमान्य तिलक ट-छपरा के लिए झांसी-कानपुर सेंट्रल के लिए परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-उदीमोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल 3 व 10 जनवरी को चलेगी। 12541 प्रतिदिन गाड़ी गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर -झांसी 11 जनवरी को चलेगी। 11079 साप्ताहिक गाड़ी लोकमान्य तिलक ट-गोरखपुर के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के मध्य परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी 2, 9 जनवरी चलेगी। 11408 साप्ताहिक गाड़ी लखनऊ जं-पुणे के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के मध्य परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी 2, 9 जनवरी को चलेगी। 12103 साप्ताहिक गाड़ी पुणे-लखनऊ जं के लिए झांसी-कानपुर सेंट्रल के मध्य परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-उदीमोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल 3 जनवरी को चलेगी। 12104 साप्ताहिक गाड़ी लखनऊ जं-पुणे के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के मध्य परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी 5 जनवरी को चलेगी। 12143 साप्ताहिक गाड़ी लोकमान्य तिलक ट-सुल्तानपुर के लिए झांसी-कानपुर सेंट्रल के मध्य परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैण्ट-टूण्डला-कानपुर सेंट्रल 5 जनवरी को चलेगी।
इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से 11 जनवरी तक गाड़ी सं 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से 7.05 बजे के स्थान पर 8.45 बजे पर चलेगी। 3 एवं 10 जनवरी तक गाड़ी सं 12944 कानपुर सेंट्रल-वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से 8 बजे के स्थान पर 11 बजे चलेगी। गाड़ी सं 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जं एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 11 जनवरी को बीना-झांसी खण्ड में 60 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जायेगी।