झांसी। पेट्रोल की बढ़ती हुई क़ीमतों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पेट्रोल की बढ़ती हुई क़ीमतों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का गरीब जनता की ओर कोई ध्यान नही है, क़ीमतों को कम करने के लिए कोई क़दम उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि यह अतिशियोक्ति नहीं होगी कि मंहगाई कम करने की भाजपा के पास इच्छा शक्ति ही नहीं है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम उन्तीस साल में सब से कम तीन गुना तक कम हो गयी हैं यानि पेट्रोल और डीजल इस समय तीन गुना कम दामों में जनता को उपलब्ध कराया जा सकता है लेकिन सरकार दाम कम करना ही नहीं चाहती है बल्कि पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर के हिसाब से 3 रूपया प्रति लीटर एक्साईज़ डयूटी और लगा दी गयी है। गरीब जनता को लूट कर ये पैसा कहॉ ले जा रहे हैं इसका पता ही नहीं चल रहा है। इस जन विरोधी कार्यवाही का हम घोर विरोध करते हैं।
अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि जब बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तो माना जाता है कि सब चीज़े मंहगी होगी और बाजार में भाव बढ़ भी जाते हैं लेकिन आज जब पेट्रोल और डीजल के तीन गुना कम क़ीमत पर सरकार को मिल रहा है तो ये सरकार जनता को राहत क्यों नहीं दे रही है। अगर पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार कम करे तो मंहगाई भी कम होगी लेकिन सरकार इस ओर सोचने केलिए तैयार ही नहीं है। पेट्रोल डीजल के भाव कम तो नहीं किये गये और 3 रूपया प्रति लीटर एक्साईज़ डयूटी लगा दी गयी। मंहगाई और अधिकबढ़ेगी और इसकी मार गरीब जनता पर पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी 3 रूपया प्रति लीटर बढाई गयी एक्साईज़ डयूटी का विरोध करती है और इसको वापस लेने की मांग करती है। बैठक में राजेन्द्र रेजा, मज़हर अली, शम्भू सेन, अनिल रिछारिया, अफज़ाल हुसैन, नीता अग्रवाल, मुन्नी अहिरवार, आबिदा बेगम, मनीष रायकवार, आरिफ सलीम, वीरेन्द्र कुमार झा, कौसर, जग मोहन मिश्रा, जावेद, हजरत खान, दिलीप कुशवाहा, रशीद मंसूरी, मनोज तिवारी, मेवा लाल भण्डारिया, नफीसा सिददीकी, पंकज सुडैले, राज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।