• पांचों विधान सभाओं में घूमेगा सांसद रथ
    झांसी। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि सांसद सेवा रथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ सीधे बिना किसी विलंब के पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर जन-जन तक पहुंचेगा। सांसद ने बताया की प्राय: जिला मुख्यालय तक संसदीय क्षेत्र के दूरदराज के गांव के लोग कम ही आ पाते हैं साथ ही सही जानकारी ना होने से उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार चक्कर लगाने से वह थक हार कर घर बैठ जाते हैं और पात्र होने के बावजूद भी लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। इन्हीं सब के दृष्टिगत सांसद सेवा रथ का संचालन किया जा रहा है। सप्ताह में 5 दिन पांचों विधानसभा में भ्रमण कर लोगों को योजनाओं के लाभ उठाने के लिए जागरूक करेगा साथ ही योजनाओं की जानकारी व आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी देगा। सेवारथ में दो योजना विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर आदि सुविधाओं से जरूरतमंदों को मौके पर ही योजनाओं को बता कर फॉर्म भरवाने का कार्य करेंगे, साथ ही समय समय पर प्राथमिक चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
    सांसद ने सेवा रथ का शुभारम्भ करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में मुंह के कैंसर रोगी भी बहुत मिलते हैं जागरूकता के अभाव में उन्हें बीमारी की जानकारी समय रहते प्राप्त नहीं हो पाती और जब पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है इसलिए दिल्ली एम्स के चिकित्सक को माह में एक बार झांसी लाने पर भी बात हो रही है जिसका लाभ शीघ्र ही मिलने लगेगा। इस अवसर पर मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सांसद सेवा रथ की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए सभी को जागरूक करते हुए कहा कि हाथ मिलाने से बचें, भीड़ भाड़ में सावधानी बरतें, दिन में कई बार हाथ धोएं, डरें नहीं, जरा भी आशंका होने पर तुरंत चिकित्सकों से परामर्श करें। मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के प्रबन्ध सम्पादक यशोवर्धन गुप्त ने कहा कि यह बहुत नेक कार्य है इससे दूर दराज के लोगों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी साथ ही पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सेवारथ जिस मंशा से चलाया गया है निश्चय ही वह सब पूरी होगी। इस मौके पर अतुल शर्मा जी, राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आदि के अलावा भाजपा के पदाधिकारी, पार्षद, महिला मंडल आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया।