झांसी। सोमवार तड़के झांसी-ललितपुर हाईवे पर मानपुर गांव के पास अन्ना जानवर के अचानक सामने आ जाने से ट्रक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

तड़के लगभग चार बजे झांसी-ललितपुर हाईवे से होते हुए दो ट्रक झांसी की ओर जा रहे थे। दोनों ट्रक जैसे ही मानपुर गांव के पास पहुंचे, अचानक से हाईवे पर अन्ना जानवर के आने से आगे चल रहे ट्रक चालक ने दुर्घटना बचाने के लिए ब्रेक मार दिया। इस दौरान पीछे चल रहा ट्रक चालक वाहन नहीं संभाल सका और उसके पीछे जा भिड़ा।

इस हादसे में नरेश पुत्र इंद्रपाल ट्रक के अंदर ही फंस गया। हाईवे की क्रेन एवं एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। किसी तरह क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक से घायल नरेश को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे चालक प्रदीप पुत्र अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।