झांसी। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना वर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी मय हमराही उप निरीक्षक देशराज सिंह, आरक्षी रमेश शुक्ला के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने प्लेटफार्म १/७ पर घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से ट्रेन से उड़ाए गए दो कीमती मोबाइल फोन मिले। जांच में पता चला कि दोनों मोबाइल फोन चोरी से सम्बन्धित प्रकरण जीआरपी थाना झांसी में पंजीकृत है। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता चन्दन माली पुत्र कवर सिंह निवासी ग्राम धौर्रा थाना जाखलौन जिला ललितपुर बताया। जीआरपी द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।