झांसी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पूँछ पुलिस द्वारा 15 लीटर ओपी केमिकल, मिलावटी अवैध जहरीली देसी शराब, 90 देसी शराब के क्वार्टर बिना लेबल के, 400 ढक्कन जिस पर इंग्लिश में SIR SHADILAL DISTILLARY MANSURPUR लिखा हुआ है एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर यूपी 93 बीपी 1667 सहित अवैध शराब गिरोह के शातिर अभियुक्त मेहताब सिंह उर्फ रामू परिहार निवासी अमरौख थाना पूँछ जिला झांसी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पूँछ में धारा 420 , 272, 60/1 एंव आबकारी अधिनियम तथा 207 एमबी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।

दरअसल, झांसी के पूँछ थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ रविवार को देर रात्रि करीब 1:00 बजे क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक प्लैटिना मोटरसाइकिल पर केमिकल मिलाकर जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले शातिर अभियुक्त मिलावटी जहरीली शराब सहित पनारी गांव की ओर से आ रहे हैं। उपरोक्त सूचना पाकर वह पनारी मोड़ पर पहुंचे जहां देसी ठेका से पहले मोटरसाइकिल आती देख रोकने का प्रयास किया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पनारी की ओर वापस भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया, किंतु गाड़ी पर पीछे बैठी महिला अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मेहताब सिंह उर्फ रामू परिहार निवासी अमरौख थाना पूँछ बताया है। पुलिस के मुताबिक भागी हुई महिला उसकी बहिन है, जिसका नाम आनंदी है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर ओपी केमिकल, मिलावटी देसी शराब के 90 देसी क्वार्टर बिना लेवल के, 400 ढक्कन जिस पर SIR SHADILAL DISTILLARY MANSURPUR लिखा है, शराब परिवहन में प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल एवं बिक्रि की शराब के 11020 रुपए, मोबाइल आदि बरामद कर लिए। अभियुक्त ने पूॅछताछ में बताया वह अपनी बहिन आनंदी के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है एवं अपने अन्य साथी राहुल राजपूत आदि के साथ मिलकर शराब फर्जी तरीके से तैयार करके उस नकली शराब को असली जैसी दिखने वाली बोतलों में भरकर तैयार करते हैं और उसमें नकली ढक्कन सील तथा नकली बारकोड लगाकर उसे असली की तरह गांव में बेचते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम : थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह, उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक रमाशंकर, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल मोहित शुक्ला, कांस्टेबल हीरालाल, कांस्टेबल आर्यन यादव, महिला कांस्टेबल सरिता, महिला कांस्टेबल दिव्या शुक्ला।