झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवप्रवर्तन केंद्र (इनोवेशन सेंटर) में स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों हेतु 26 दिसंबर से चल रही दस दिवसीय एडवांस एग्रो. फार्मा. बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च इक्विपमेंट्स विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन सत्र के अंतिम दिन आईआईटी रूड़की के प्रो राम यादव द्वारा जेनेटिक्स से सम्बंधित पौधों पर शोध पर व्याख्यान दिया गया। अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो वीके सहगल द्वारा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को बायोमेडिकल डाटा एक्वीजीशन सिस्टम, अल्ट्रासेंट्रीफूज, मल्टिमोड प्लेटरीडर, रियल टाइम पीसीआर, गैस क्रोमैटोग्राफ.मास्स स्पेक्ट्रोमीटर, एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर, स्कैनिंग टनलिंग माइक्रोस्कोप, फिजिकल क्वांटिटी मेरमेंट सिस्टम, रोटरी व पोरटर, सोक्सलेट एक्सट्रैक्शन सहित एक दर्जन से अधिक इक्विपमेंट्स पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो विनोद कुमार तिवारी, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रो योगेश गोस्वामी, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षा प्रो अनिल कुमार गुप्ता द्वारा व्याख्यान दिए गए। 26 दिसंबर को कुलपति प्रो जेवी वैशम्पायन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों में शोध के प्रति जुनून, शोध कौशल के विकास हेतु ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बहुत उपयोगी बताया। समापन सत्र में सभी रिसोर्स पर्सन्स, सहायक रिसोर्स पर्सन एवं स्टाफ को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर इनोवेशन केंद्र के प्रभारी प्रो सिंह, डॉ जेपी यादव द्वारा सम्मानित किया। डॉ लवकुश द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य विश्वविद्यालयों जैसे की ग्वालियर, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, गोरखपुर मिलाकर लगभग 40 शोधार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ पीयूष भारद्वाज, डॉ रामबीर सिंह, डॉ जे पी यादव, डॉ मुकुल पस्तोर, डॉ शिवशंकर यादव, पंकज कुशवाहा, कल्पना, प्रवीण कुमार, कमलेश यादव, धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।