झांसी। थाना लहचूरा अंतर्गत गरौठा पावर हाउस के मारकुआं फीडर के 11000 हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों से उलझकर मारकुआं निवासी किशोर असमय काल के गाल में समा गया।
बताया गया है कि थाना गरौठा के ग्राम मारकुआं निवासी केसवदास अहिरवार का 15 वर्षीय पुत्र अनिल जानवरों को घास लेने गांव से करीब डेढ़ किमी दूर खेतों पर गया था। घास काटने के बाद सिर पर ग_ा रखकर जब वह गुढ़ा निवासी माधव सिंह के खेत से गुजरा तो 11000 हाईटेंशन के लटकते तारों में उलझ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों की रखवाली कर रहे आसपास मौजूद किसानों ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। इस पर परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि मृतक दो बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटा तो था ही बचपन में मां की मृत्यु हो जाने से सबका दुलारा था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लहचूरा आद्या प्रसाद वर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया। ग्रामीणों ने इस मौत के पीछे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही बताया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।