झांसी। जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में देश के विशेष आयुर्वेद उत्पाद कम्पनी के एक्सपाइरी डेट (कालातीत) उत्पादों को जला कर नष्ट करने से वायु प्रदूषण फैलने को गम्भीरता से लिया गया है। इस प्रकरण में प्रदूषण फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। झांसी जिले में यह अपने प्रकार का पहला प्रकरण है जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, बुधवार को जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बिजौली-रक्सा हाईवे के किनारे कुछ लोगों ने एक ट्रक को खड़ा किया और उसमें भरे आयुर्वेद उत्पादों को उतार कर सड़क किनारे उतार कर ढेर लगाया। ग्रामीण जब तक कुछ समझें तब तक ट्रक के साथ मौजूद लोगों ने ढेर में आग लगा दी। यह देख कर ग्रामीण असमंज में आ गए और उन्होंने पास जाकर देखा तो वह उत्पाद आयुर्वेद उत्पाद की प्रमुख कम्पनी के थे। पूछताछ करने पर ट्रक के साथ आए लोगों ने बताया कि यह उत्पाद एक्सपायरी डेट के हैं इसलिए इन्हें जला कर नष्ट किया जा रहा है। उत्पादों के जलने से हाईवे पर धुआं ही धुआं फै लने से वायु प्रदूषित हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस कम्पनी के उत्पाद जलाए गए उसका इस क्षेत्र में गोदाम है। इसी गोदाम से एक्सपायरी डेट के उत्पाद लाए गए थे। फिलहाल एसएसपी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर अशीष मिश्रा ने २७८ व २/३७ वायु प्रदूषण निवारण एवं करवटी अधिनियम १९८१ के तहत अज्ञात के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।