झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 24 नवम्बर को धौलपुर-झाँसी खंड में 4 घंटे तथा झाँसी-बीना खंड (अप दिशा) में 3 घंटे का मेगा ब्लाक दिया गया है जिस कारण गाडियों का रेगुलेशन किया गया है। इसके तहत 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 24 नवम्बर को झाँसी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 51832 आगरा-झाँसी पैसेंजर को 24 नवम्बर को धौलपुर स्टेशन पर 37 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।











