झांसी। बड़ा गांव गेट स्थित श्री श्री 1008 मनकेश्वर महादेव व अन्नपूर्णा मंदिर में 3 दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आस्था व्यक्त की।

बड़ा गांव गेट स्थित मनकेश्वर महादेव व अन्नपूर्णा मन्दिर पर 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस पर प्रातः कालीन उज्जैन से आय हुए विद्वानों द्वारा मंगल कलश पूजन के साथ भव्य कलश यात्रा महानगर में बड़ा बाजार, मानिक चौक, कोतवाली, पचकुइया मंदिर पहुंची, वहा से वापिस मंदिर प्रांगण पहुंची। मंगल यात्रा मे 251 महिलाएं कलश लेकर चलीं , वही मंदिर कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया की कल गणेश पूजन अग्नि स्थापन जल स्थान रामचरितमानस का पाठ का आयोजन होगा।

इस मौके पर मुख्य यजमान राजकुमारी श्याम सुन्दर शर्मा, धनीराम शर्मा, पूर्व पार्षद गणेश शर्मा, राजेंद्र पचौरी, ओमप्रकाश विश्वारी, जिनेन्द्र झां , महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, विक्की शर्मा, कल्लू सेन, अंकित, सौरभ शर्मा, महेश साहू, संजू लाठिया, विनायक चंद्रा, कैलाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे संचालन व आभार अमित रावत (गोलू महाराज) पत्रकार ने व्यक्त किया