झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा-निर्देशन में सभी शाखाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए तथा मास्क एवं सैनीटाईजर के निरंतर उपयोग हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है I उक्त प्रयासों के फलस्वरूप मंडल के रेल कर्मियों को टीकाकरण तीव्र गति से किया जा रहा है I

15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी में 3 जनवरी से प्रारंभ किया गया है I उक्त टीकाकरण में पहले दिन में 81 रेलवे / गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों का टीकाकरण किया गया है I इसी क्रम में 4 जनवरी को 94 बच्चों सहित अब तक कुल 175 बच्चों का टीकाकरण किया गया है I मंडल में कुल 16473 रेलकर्मी कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 15873 रेलकर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा चुका है I
अत: फेसमास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना सभी के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही समय – समय पर साबुन या हैंड वाश से हाथों को धुलना चाहिए अथवा सेनेटाइजर का प्रयोग करें जिससे संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके।