सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मिले सांसद अनुराग शर्मा
नई दिल्ली। सांसद अनुराग शर्मा ने नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा धक्का-मुक्की के कारण घायल हुए भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और सांसद मुकेश राजपूत से मुलाकात की। उन्होंने दोनों सांसदों का हालचाल जाना और उनके उपचार की स्थिति की जानकारी ली।
सांसद अनुराग शर्मा ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि संसद जैसे लोकतांत्रिक मंच पर इस प्रकार का व्यवहार न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों पर सीधा आघात है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी द्वारा किया गया यह कृत्य उनके अहंकार और तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाता है। यह पूरी तरह से निंदनीय है।”
सांसद अनुराग शर्मा ने माँ पीतांबरा से प्रार्थना की कि प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत शीघ्र स्वस्थ हों। साथ ही, उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।