-सिविल लाइन क्षेत्र के झोकनबाग, पंजाबी कालोनी में पुष्प-वर्षा कर जन-जन ने जताया विश्वास
झांसी। पहले राम-भक्तों पर गोलियाॅं चलवाई, प्रदेश व देश का सौहार्द खराब किया। भाई-भाई को दुश्मन बना डाला और अब इन राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले नेताओं को सपने में भगवान दिख रहे हैं। ये मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार का ही कमाल है।
उक्त उद्गार भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा एड. ने सिविल लाइन क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए। भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने जनता जनार्दन से कहा कि मोदी-योगी ने देश की जनता को सुरक्षा देते हुए विकास की नयी इबारत भी लिखी है। आज यूपी का मान भारत में और भारत का नाम पूरे विश्व में फैला है। आपके आशीर्वाद की दम पर ही राशन, मकान, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ आपको मिले है और आगे मथुरा का भव्य श्रीकृष्ण भगवान का मंदिर बनकर मिलने वाला हैं।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का जनसंपर्क प्रभारी रानू देवलिया, मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र पाल, महामंत्री आशीष गुप्ता, रामसहाय शर्मा, सभासद सुनील नैनवानी, सेक्टर संयोजक राहुल शिवहरे व युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष परमजीत सिंह मन्नी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
साईं बाबा मंदिर पर मत्था टेक भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा एड. के जनसंपर्क का शुभारम्भ किया गया। भाजपा कार्यकर्ता हमारा विधायक कैसा हो, रवि शर्मा जैसा हो, भारत माता की जय, मोदी-योगी जिन्दाबाद-जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये आगे-आगे चलते रहे। जनसंपर्क साईं बाबा मंदिर से स्टेट बैंक चैराहा होते हुए मंदिर गुरूद्वारा साहब, मंदिर बांके बिहारी जू के चरणों में नमन करते हुए पंजाबी मुहल्ला पंहुचा और संघ कार्यालय के पास समापन किया गया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का विश्व हिन्दू महासंघ के राहुल सेवारे, साहिल पठान, देवेन्द्र सेठी, भोले अरोरा, संजय झा, अभिनव श्रीवास्तव एवं सभासद सुनील नैनवानी के परिवार ने भव्य स्वागत किया। युवा नेता विनय प्रताप सिंह विन्नी के परिवार ने पुष्प वर्षा एवं तलवार भेंटकर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह यादव व उनके परिजन, सरदार कुलविंदर व उनका परिवार, चन्द्रप्रकाश नैनवानी, टोनी सिंधी सहित क्षेत्र के सिंधी समाज एवं पंजाबी परिवारों ने घर से बाहर निकलकर अपने परिवारों के साथ भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का जोरदार स्वागत कर भरपूर स्नेह भी दिया, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का भी मान बढ़ाया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के साथ हरिओम मुखरईया, राहुल शिवहरे, दीपक मल्होत्रा, चित्रा सिंह, गिरजा तिवारी, युवा नेता गौरव गोस्वामी, भारती चैबे, कवि प्रमोद पुरी, मिंटू मिश्रा, शशिकांत बसारी, अवधेश दुबे, दीपू सिंधी, अनुराग मसीह, संजय निगम, आकाश श्रीवास्तव, समीर रोबिन, लकी मल्होत्रा, आशुतोष, मयंक अग्रवाल, सुरेश मनकानी, संतोष सेन, विजय चैरसिया, अमित नारायण व्यास, दीपक हीरवानी, नीलेश बुधौलिया मौजूद रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, नरेन्द्र गुप्ता दद्दू, राजू बुकसेलर, अंकुर दीक्षित, राकेश मिश्र, मंजुलता सक्सेना, उर्मिला पटैरिया, नीरजा गुप्ता, सीमा रायकवार, नीलम सकरैया, कल्पना सिंह, अनिल यादव, रसकेन्द्र गौतम, प्रवीण शर्मा, राकेश गुबरेले, दीपक बिरथरे सहित सकैड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।