बिहार से दिल्ली जा रही बस टैंकर से टकरा कई बार पलटी, टुकड़ों में बंटी

उन्नाव यूपी (संवाद सूत्र) । उत्तर प्रदेश लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जिला उन्नाव में टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर हुई भीषण भिड़ंत में बस कई पलटी खाती हुई टुकड़ों में बंट कर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार टैंकर बस को चीरते हुए निकल गया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। क्रेन बुलवाकर बस को हटवाया गया।

बस में सवार 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 सवारियां घायल हैं। डीएम और एसपी मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा सुबह 4:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। क्रेन बुलवाकर बस को हटवाया गया।

दरअसल सवारियों से भरी बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। बुधवार तड़के उप्र के जिला उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। भीषण भिड़ंत में बस कई पलटी खाती हुई टुकड़ों में बंट कर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार टैंकर बस को चीरते हुए निकल गया।आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर बांगरमऊ इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। घटना स्थल पर जैम लगा हुआ है। मृतक व घायलों की शिनाख्त की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए हैं।

खबर का अपडेट जारी है।