झांसी। डीजल लोको शेड में खड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस के दो कोचों की कपलर वायरिंग चोरी हो जाने से सनसनी मची हुई है। चारों तरफ से कबर्ड शेड से चोरी की इस घटना से आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। डीजल शेड अधिकारियों व आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, गाड़ी नंबर 01105/01106 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस झांसी से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9.20 बजे चलती है। जबकि कोलकाता से प्रत्येक सोमवार को चलकर मंगलवार को झांसी आती है। मंगलवार को ट्रेन के आने के बाद उसे डीजल शेड में खड़ा कर दिया जाता है। 20 अगस्त शुक्रवार को ट्रेन को झांसी से रवाना होने के कारण उसका परीक्षण डीजल शेड के न्यू पिट लाइन में चल रहा था। कर्मचारियों ने जांच के दौरान देखा कि कोच नंबर एनसी 182969 एलडब्ल्यूएससीएन व एनसी 182994 एलडब्ल्यूएससीएन की कपलर वायरिंग गायब है। इसके कारण दोनों कोचों का इलेक्ट्रिक संपर्क टूट गया है। इस की सूचना मिलने पर डीजल शेड के अधिकारियों व आरपीएफ द्वारा जांच की शुरू कर दी गई है। इधर, रात में ट्रेन रवाना होने से पूर्व उक्त दोनों कोचों को हटा कर उनकी जगह दूसरे कोच लगाकर ट्रेन को रवाना किए गए। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि चारों तरफ से कबर्ड शेड में खड़े कोच की वायरिंग कैसे चोरी चली गई।