साउथ इंडियन फ़िल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ की शूटिंग ओरछा में शुरू

झांसी/ओरछा( संवाद सूत्र )। विश्व विख्यात रामराजा सरकार का प्राचीन मंदिर एवं महलों की नगरी बुंदेलों की राजधानी ओरछा में कोरोना काल के सन्नाटे को फिर लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाजों का कोलाहल तोड़ने लगा है। इसके पीछे इन दिनों ओरछा में निर्देशक मणि रत्नम द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट साउथ इंडियन फ़िल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ की शूटिंग शुरू करना है । इसी शूटिंग के लिए शुक्रवार को बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ ओरछा पहुंची।

बताया गया है कि मणि रत्नम अपनी 2022 में रिलीज होने वाली साउथ इंडियन फ़िल्म ”पोनियिन सेलवन” की शूटिंग के लिए इन दिनों पूरी टीम के साथ ओरछा में शूट कर रहे है। निर्देशक के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का बजट करीब 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसका मद्रास टाकीज और लाइका प्रोडक्शंस के सहयोग से निर्माण किया जा रहा है।

‘पोन्निायिन सेलवन मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्तिक , जयम रवि, जयराम और त्रिशा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में प्रभु, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल की भूमिका में होंगी। एक किरदार में वे सरथ कुमार के अपोजिट में अभिनय रहेंगी। ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ शुक्रवार को शाम 4 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचीं। इसके बाद कार से ओरछा पहुंचीं। यहां होटल ओरछा पैलेस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ऐश्वर्या यहां 21 अगस्त को होने वाली मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग में भाग लेंगी। अभिनेता प्रकाश राज एकार्थी समेत यूनिट के अन्य सदस्य भी ओरछा पहुंच चुके हैं। सभी कलाकार ओरछा पैलेस में रुके हुए हैं।

”पोनियिन सेलवन” फिल्म तमिल भाषा के महाकाव्य पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है। इसकी कहानी मणिरत्नम ने स्वयं लिखी है तथा वह निर्देशन करने के साथ इसके सह निर्माता भी हैं। 21 अगस्त को ओरछा के 16वीं सदी के भव्य महलों और मंदिरों में इस फिल्म की शूटिंग होगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शूटिंग स्थल पर लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। 22 अगस्त को इसकी शूटिंग ग्वालियर में होगी। यह दूसरा मौका है जब मणिरत्नम साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंचे हैं। बता दें कि इसके पहले भी मणिरत्नम ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ अभिनीत रावण फ़िल्म की शूटिंग ओरछा में की जा चुकी है। उस दौरान अभिषेक बच्चन करीब चार दिन तक ओरछा के होटल अमर महल में रुके थे तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर के आसपास इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। बेतवा नदी के रपटे पर भी कुछ सीन फिल्माए गए थे। ओरछा की ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक सौंदर्य ने हमेशा बालीवुड और हालीवुड दोनों को अपनी और आकर्षित किया है। इसके पहले ओरछा में द लवर, हजारों खव्हिशें ऐसी, केरी ऑन  सहित तमाम धारवाहिक सीरियल और विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी है।