Oplus_0

सीहोर मप्र (संवाद सूत्र)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार किया जिसने तंत्र मंत्र से दुख दूर करने का झांसा देकर पूजा करने के बहाने युवती को जंगल में ले जाकर भभूत के नाम पर नशीली दावा खिलाई और फिर दुष्कर्म करने लगा तभी उसका भाई वहां पहुंच गया तो बाबा नंगा ही मौके से भाग गया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया।

दरअसल पूरा मामला मप्र के भैरूंदा का है जहां एक बाबा के अंधविश्वास में आकर युवती दुष्कर्म का शिकार हो गई। 7 जून को 24 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता को एक माह पूर्व करंट लग गया था। साथ ही उसके घर में अन्य समस्या चल रही थी। पीड़िता के पिता के पहचान का 60 वर्षीय मंगल मेहरा बाबा करीब 4 दिन पहले पीड़िता के पिता को देखने के लिये घर आया। बाबा ने पिता को देखकर कहा कि मैं बैठक कर दूंगा तो वह अच्छे हो जाएंगे। 6 जून को पीड़िता मंगल बाबा के घर सोनखेड़ी गांव पहुंची तो वहां बाबा ने सामग्री की सूची बनाकर दी।

इसके बाद 7 जुलाई 2024 को सुबह पीड़िता पूजा का सामान खरीदकर अपने छोटे भाई के साथ पूजा कराने के लिये बाबा के घर पर गई थी। फिर बाबा ने उनके घर पूजा की। वहां कुछ देर बाद बाबा ने कहा कि यहां तो पूजा खंडित हो गई है, हम गांव के बाहर काकङ पर चलते हैं। फिर पीड़िता अपने भाई के साथ अतरालिया रोड पर स्थित बड़ी पुलिया के पास काकड़ पर पहुंच गई। जहां मंगल बाबा भी आ गया और फिर काकड़ पर पूजा करने के पहले उसने पीड़िता के भाई से कहा कि तुम रोड पर जाकर खड़े हो जाओ, कोई आए तो आवाज दे देना, वरना पूजा खंडित हो जाएगी। साथ ही उसने पीड़िता के भाई से कहा कि तुम दो घण्टे बाद आ जाना।

बाबा के कहने पर पीड़िता का छोटा भाई वहां से दूर सड़क पर चला गया। उसके बाद बाबा ने वहां पूजा की सामग्री बिछाकर पूजा शुरू कर दी ओर पीड़िता से कहा कि और दो-तीन लोग आने वाले हैं। उनकी भी पूजा सामग्री रखी है। तुम्हारी पूजा करने के दो दिन बाद उनकी पूजा भी करनी है। कुछ देर पूजा करने के बाद बाबा ने पीड़िता को भभूत दी ओर थोड़ा सा जल दिया। जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। युवती को बेहोश करने के बाद आरोपी मंगल बाबा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।

करीब दो घंटे बाद दोपहर 03.00 बजे जहां पीड़िता का भाई आया जिसने देखा कि बाबा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर रहा है। भाई को देखते ही आरोपी बाबा वहां से भाग गया। तब तक पीड़िता बेहोश थी जिसे पीड़िता के भाई ने उसे होश में लाया। तब पीड़िता व उसके भाई ने थाना में आकर रिपोर्ट की। जिस पर अपराध धारा 64 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आरोपी बाबा को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम डांगी ने आरोपी बाबा की तलाश के लिए टीम गठित की। आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध होने के तीन घण्टे के भीतर आरोपी बाबा को पकड़ने में सफलता मिली। बाद आरोपी बाबा का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।