झांसी। झांसी -कानपुर हाईवे पर जिले के मोंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरा के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 17 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अपने दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकली हुई थी।

जिले के मोंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अखाड़ापुरा निवासी खेम कुमारी कुशवाहा (उर्फ चाहत) पुत्री हरी कुशवाहा  शुक्रवार, दोपहर करीब 12:00 बजे अपने एक दोस्त के साथ बाइक से झांसी घूमने निकली थी। दोपहर बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में दोनों में कोई बात हो गई और वह ग्राम अमरगढ़ के पास हाईवे किनारे बाइक रोक कर बातचीत करने लगे। इसी दौरान खेम कुमारी गुस्से में हाईवे पर दौड़ पड़ी। जैसे ही वह दूसरी लेन पर पहुंची, तभी कानपुर से झांसी की ओर तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

यह देख कर युवक मौके से रफूचक्कर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि चार वर्ष पहले चाहत को छोड़ कर उसकी मां दो अन्य बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी। इसके बाद से उसके पिता हलवाई हरी कुशवाहा ने ही उसका पालन-पोषण किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण खेम कुमारी की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई। एक साल पहले ही वह मोंठ में आकर रहने लगी थी।