झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत गोविंद चौराहा मार्ग पर साइबर थाना के पास खड़े ऑटो में उसके चालक का शव मिला। ड्राइवर सीट पर बैठे चालक का सिर ऑटो से बाहर बाउंड्री से टिका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिनेश कुशवाहा निवासी गोविन्द चौराहा के निकट के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार रात को घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उनका इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह साइबर थाना के पास ऑटो में उनका शव मिलने से कोहराम मच गया और हमेशा के लिए होली की खुशियों पर ग्रहण लग गया।

परिजनों के अनुसार, दिनेश को किसी तरह की बीमारी नहीं थी और वे स्वस्थ थे। ऐसे में आटो में उनकी अचानक हुई मौत से सवाल खड़े हो रहे हैं। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

दिनेश के परिवार में पत्नी मंजू, 19 साल की बेटी प्रिंसी और 17 साल का बेटा ओम हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि मंजू घरों में झाड़ू-पोछे का काम करती हैं।