झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में 14 मार्च को जुमा की नमाज अदा कर घर लौटे रहे लगभग 80 वर्षीय वृद्ध की रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन से टकरा कर दर्दनाक मौत हो गई।
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिमथरी निवासी करामत खान अपने बेटे के साथ जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए चिरगांव की जामा मस्जिद गये थे। नमाज़ अदा करने के बाद वह बाजार में कुछ खरीदारी करने लगे। उनके बेटे ने उन्हें साथ चलने को कहा, लेकिन बुजुर्ग ने खुद घर आने की बात कही और बेटे को वापस भेज दिया। खरीदारी के बाद करामत खान रेलवे क्रॉसिंग चिरगांव फाटक पहुंचे, जहां फाटक बंद था और ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था। लेकिन घर पहुंचने की जल्दी में उन्होंने फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की।
यह देख कर बंद गेट के दोनों तरफ मौजूद लोगों और गेट मैन ने उन्हें रोकने के लिए जोर-जोर से आवाजें लगाईं, लेकिन कानों से कम सुनाई देने के कारण वह आवाज़ों से अनजान चलते रहे और पटरी पर आ रही ट्रेन को भी नहीं देख पाए। कुछ ही पलों में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची जीआरपी झांसी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












