झांसी। नई दिल्ली कैट के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि व्यापारी पेंशन योजना को जीएसटी से जोड़ा जाए जिससे कि कर अदा करने वाले व्यापारी भी इससे लाभान्वित हो सकें, जीएसटी पोर्टल को दुरुस्त किया जाए जिससे व्यापारियों को रिटर्न भरने में आसानी हो, विदेशी कंपनियां जो ऑनलाइन व्यापार कर रही हैं उन पर सख्ती की जाए जिससे कि भारत का खुदरा व्यापार बच सके, बुंदेलखंड को आईटी हब के रूप में विकसित किया जाए, बुंदेलखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बुंदेलखंड में अलग से औद्योगिक पैकेज दिया जाए जिससे कि लघु उद्योगों का विकास हो सके, निर्माणाधीन सीपरी बाजार का फ्लाईओवर ब्रिज अति शीघ्र बनाया जाए एवं झांसी नगर में 4 और फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाएं, डिफेंस कॉरिडोर का कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाए जिससे कि रोजगार और उद्योग स्थापित हो सकें, स्मार्ट सिटी झांसी को स्मार्ट एयरपोर्ट दिया जाए जिससे कि उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।