झांसी। शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में भारत कर्फ्यू के समर्थन में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने गल्ला मंडी पहुँच कर व्यापारियों, किसानों और पल्लेदारों के बंद का समर्थन किया एवं फल मंडी व्यापारियों के समर्थन से फलमंडी की दुकानें भी बंद करवाई और किसानों के हित मे सहयोग की अपील की।
उक्त अवसर पर मोदी सरकार द्वारा काला कानून किसान अधिनियम का विरोध करते हुए सभा का आयोजन किया गया जहां सभा के दौरान भोजला गल्ला मंडी में भारी पुलिस बल ने सभा स्थल को घेर लिया । सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के विरोध में किसान अधिनियम लायी है जिससे किसानों को भविष्य में भारी समास्यायों का सामना करना पड़ सकता है , किसान अधिनियम से स्पष्ट होता है कि भविष्य में मंडी व्यवस्था ही खत्म हो जाएंगी जिससे कॉरपोरेट ओर बिचौलियों का फायदा होगा , ओर किसानों को उनकी उपज की सही कीमत नही मिलेगी । बिल में समर्थन मूल्य का भी कोई स्पष्ट उल्लेख नही है , बिल की धारा 4 के अनुसार यह स्पष्ट होता है कि किसान को उसकी उपज का मूल्य 3 कार्य दिवसों में दिया जाएगा जो कहीं से किसान के लिए हितकर नही साबित होगा इसलिए इस किसान विरोधी अधिनियम का विरोध करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए सरासर अहितकारी है जिसकी वजह से देश का किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा और वह अपने ही खेत पर मजदूर बन कर रह जायेगा। पूर्व मंडल प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का बिल उनकी बहुत बड़ी भूल है जिसका खमियाजा किसान अकेले ही नही अपितु पूरा देश भुगतेगा क्योकि इससे आवश्यक खाद्यान वस्तुयों की काला बाजारी को बढ़ावा मिलेगा । पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में किसान का बड़ा योगदान है और जब सारे सेक्टर नीचे आ गए तब किसानों ने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाल कर रखा और अब यह सरकार किसानों को खत्म कर के किसानी का कार्य भी बड़े उद्योगपतियों के हाँथ में सौंपना चाहती है। संचालन कांग्रेस के वरिस्ठ नेता उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजेन्द्र रेजा ने किया।
वक्तायों में शहर सचिव जितेंद्र भदौरिया, सचिव जय करन निर्मोही, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभा पाल , महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शमशाद बेगम , जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल विनोद वर्मा , प्रदेश सचिव किसान काँग्रेस मानू सिंह पारीछा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव , रम्मू सैनी चिरगाँव , सचिन श्रीवास मोठ , गौरव सोनी , मानवेन्द्र यादव बरथरी गांव , विपिन समाधिया कुमरार गांव , आसिया सिद्दकी , समीमा बानो , अनु श्रीवास्तव , सौरभ पसइयाँ गांव , धनंजय राजपूत जौहरी गांव, संगम राजपूत जौहरी गांव, मनीष आर्या पारीछा , शिवा सिंह पारीछा आदि ने रहे।