झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो आरोपियों को चोरी के माल एवं तमंचा व कारतूस सहित बंदी बना लिया गया है।

24 सितम्बर को राकेश अग्रवाल पुत्र कमलापत अग्रवाल निवासी-37/1 बासुदेव गली बडाबाजार थाना कोतवाली झांसी द्वारा अपने प्लाट के अन्दर से अज्ञात चोरों द्धारा पंखे पुराने व 10 किलो तांबा तार चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था । जिसकी विवेचना कर रही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कूडा डम्पिग स्थल हाइवे को जाने वाली रोड पशुपति कालोनी चौकी क्षेत्र बडागाँव गेट से सचिन वर्मा और राजेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से चोरी किये हुये सामान में दो पँखे, एक तमंचा 315 बोर के साथ 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये। राजेश प्रजापति की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का 10 किलो ताँबा के साथ एक छुरी भी बरामद की। दोनों ने अन्य स्थानो से भी चोरी की घटना करना बताया है जिसकी गहनता से जानकारी की जा रही है।पुलिस की जाँच मे सचिन वर्मा और राजेश प्रजापति का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।