झांसी(बुन्देलखण्ड)। झांसी-कानपुर हाईवे पर मोंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत वाईपास पर लावारिस खड़ी पिकअप से पुलिस को भारी मात्रा में विस्फ ोटक सामग्री मिली। विस्फोटक सामग्री किस उददेश्य से वाईपास पर लायी गयी थी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पिकअप मालिक, चालक की तलाश कर रही है।
बताय गया है कि मोंठ थाना प्रभारी आशीष मिश्रा अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान झांसी-कानपुर हाईवे पर वाईपास पर एक लवारिस पिकअप नम्बर यूपी 95 ई-2841 खड़ी दिखायी दी। पुलिस द्वारा इस संदिग्ध गाड़ी के चालक आदि को तलाशा, किन्तु काई नहीं मिला। इस पर गाड़ी की जांच पड़ताल के तहत जब खुलवाकर चैक किया तो सभी आश्चर्य चकित रह गए। इस गाड़ी में विस्फोटक सामग्री करीब 800 जिलेटिन रॉडे व 400 डेटोनेटर एवं 100 किलोग्राम आमोनियम नाइट्रेट मिला। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फ ोटक सामग्री कहां व किस उददेश्य से ले जायी जा रही थी, यह स्पष्ट नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो यह गाड़ी विस्फोटक लाद कर उरई की तरफ से झांसी की ओर जा रही थी। जांच में पता चला कि उक्त गाड़ी महोबा जिले की है। फि लहाल पुलिस की टीम मामले की तह तक जाने के लिये गाड़ी के चालक व मालिक की तलाश में महोबा रवाना हो गयी है।