• विरोध सप्ताह पर कई नुक्कड़ व द्वार सभाओं में गरजे कर्मचारी नेता
    झांसी। एआईआरएफ के आहवान पर एनसीआरएमयू के द्वारा मनाये जा रहे विरोध सप्ताह के अंतिम दिन आज झांसी मंडल में कई स्थानों पर द्वार सभायें, नुक्कड़ सभायें कर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। इस दौरान झांसी स्टेशन पर मनोज बघेल के नेतृत्व में, ईएमएस 2 स्टोर शाखा में शाखा सचिव जगत पाल सिंह के नेतृत्व में, मंडल चिकित्सालय व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भावेश सिंह के नेतृत्व में, डीजल लोको शेड में डीके खरे के नेतृत्व में, वर्कशॉप में जयसिंह सचान के नेतृत्व में, पीडब्लूआई यार्ड व सिग्नल आफिस शाखा तीन में सचिव एमपी द्विवेदी के नेतृत्व में द्वार सभा एवं नुक्कड़ सभाओं द्वारा जनजागरण अभियान चलाया गया।
    इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की गलत नीतियों के चलते रेल को हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि जिस तेजी से रेलवे में निजीकरण किया जा रहा है वह रेल को टुकड़ों में बेचने की साजिश है, इसलिए कर्मचारियों का पहला उद्देश्य रेल को बिकने से बचाना है क्योंकि रेल बचेगी तो कर्मचारी बचेंगे। उन्होंने कहा कि रेल को बचाने के लिये संगठन को किसी भी हद तक जाना पड़ेगा तो जायेंगे। सरकार ने जिस तरह से छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाया है वह सरकार की दमनकारी सोच को प्रदर्शित करता है, लेकिन कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं और आरपार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं। प्रमुख वक्ताओं में शाखा सचिव अजय शर्मा, शशि कपूर, जसवंत सिंह, अनीता साहनी, बृजमोहन रहे। सभा में मनोज अग्रवाल, आरपीएस सिसौदिया, संजय तिवारी, नाहर सिंह, राधा रानी, सरिता, अतिलेस, डीके राठौर, जितेंद्र, एपी सिंह, विनोद, राम नरेश, राम शंकर, वाल्टर, याकूब, रमजानी आदि मौजूद थे।
    इसी प्रकार डीजल लोको शेड झांसी में नुक्कड़ सभा शाखा अध्यक्ष कामरेड बृज मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सचिव का डीके खरे ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को पुरजोर तरीके से रखा। संचालन का जसवन्त सिंह ने किया। इस दौरान केके मिश्रा, निर्मल सन्धु, जितेन्द्र बाबु खरे, छोटे राजा, अन्कित, राज कुमार शर्मा, अरुण दीक्षित, गौरव सेन्गर, राम शरण सतेन्द्र सिंह, प्रदीप पाल, बृज शर्मा, अनिल कनौजिया, नितिन जैन, विनोद कुमार, मुकेश मीना, अशोक दिवेदी, शन्कर सिंह, तेज सिंह, निरज साहु, फरिद, करन कपूर, रजनीकान्त झा, मुबीन उल्लाह खान, जितेन्द्र, अविनाश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, धर्मवीर, लवकेश, राहुल मान्झी, इमरान, सोहेल खान आदि मौजूद थे।