झांसी।  उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ, जिला शाखा, झांसी की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता एवं मुख्य संरक्षक वालकृष्ण गांचले, कैलाश चन्द्र ड्रेसर के आतिथ्य में हुई।

बैठक में नगर निगम द्वारा मृतक सफाई कर्मियों के आश्रितों को अनावश्यक रूप से असंवैधानिक एवं अमानवीयता प्रदर्शित करते हुये उत्पीडित व परेशान किये जाने की कार्य संस्कृति के साथ बेहद लाचर लापरवाही पूर्ण कार्य प्रणाली की घोर निंदा और भर्त्सना की गई।
ज्ञातव्य है कि विगत माहों में अनेकों नियमित, संविदा तथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी गण अपनी डयूटी अवधी में असमय ही दुखद मृत्यु के शिकार हो गये। उन मृतकों के आश्रित जन को बकाया देयकों, बीमा, फंड व अन्य देयकों के भुगतान प्राप्ति हेतु समस्त आवश्यक पत्रक विभाग में जमा कर दिये जाने के बाबजूद भी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं लेखा विभाग की घोर उदासीनता के कारण नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, परन्तु विभाग द्वारा उनके आश्रितों को भुगतान नही किया जाना अत्यंत गम्भीर चिंता का विषय है। नगर निगम ने कुछ मृतक आउटसोर्सिंग के आश्रितों को सफाई कर्मी रूप में तो लगा लिया है, परन्तु भुगतान नही करने के कारण मृतक आश्रित जन परिवार अपना सुखमय पारिवारिक दायित्व एवं परिवार की पुत्रियों की शादी – ब्याह जैसे महत्वपूर्ण दायित्त्व का निर्वाहन नही कर पा रहे हैं।

स्थिति को देखते हुए संघ को प्रभावित परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए सक्रिय आदोंलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है, क्योकि संघ द्वारा 29 नवंबर 23 को मांग पत्र सौंपा था तथा ध्यान नहीं दिए जाने पर पुनः स्मरण पत्र 19 जनवरी 24 को दिया गया। इसके बाबजूद भी समस्या का कोई भी समाधान नही किया गया। इस कारण संघ को मजबूर होकर इस मुद्दे पर 19 फरवरी 2024 को धरना-प्रदर्शन, जलूस आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि उच्चाधिकारियों का त्वरित ध्यानाकर्षण हो सके।
बैठक में सर्व श्री सुभाष माते, सुरेश ठेकेदार, ओमप्रकाश बड़े, रवि पवार, कुलदीप पहलवान, नरेश डागौर, रामजीसरन करोसिया ,कपिल राय बग्गन, नीलेश करौसिया, कुन्दन गांचले , नवलकिशोर प्याल, प्रकाश चौधरी, सोनू सारवान, कपिल गांचले, मनोज सरदार, जीतू कंजरया, प्रमोद पहलवान, मोहन उर्फ वोरा, सियाशरन दवोईया, हरिशचन्द्र कंजरया, रवि खरारे आदि उपस्थित रहे। संचालन कैलाश जयमाई ने किया। अंत में सभी का आभार राजेश हवलदार ने व्यक्त किया।