– एक जानवर 500 फिट घसिटता गया, हालत गंभीर

झांसी। सूबे में योगी सरकार द्वारा भले ही सड़कों पर घूमते लावारिस गौवंश के लिए गौशालाओं की व्यवस्थाएं की है और सड़कों पर एक भी जानवर लावारिस नहीं घूमने देने के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, किंतु जिम्मेदार सरकारी अमला इसका कितनी संवेदनशीलता से पालन कर रहा है इसका उदाहरण बुधवार की रात झांसी-कानपुर हाईवे पर देखने को मिला।

हाईवे पर मेडिकल कॉलेज चौराहे के आगे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास लोहे के ब्रिज के नीचे बुधवार की रात बैठी लावारिस चार गायों को कुचलता हुआ अज्ञात ट्रक रफूचक्कर हो गया। इस घटनाक्रम में तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक करीब 500 मीटर दूर घसिटते हुई चली गई। यह देख कर किसी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर आई और संबंधित अधिकारी को फोन किया। बताया गया है कि पशु चिकित्सक अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बार-बार कॉल करने पर फोन नहीं उठाया गया। उसके बाद कई और प्रयास करने के बाद करीब रात को 2:30 बजे डॉक्टर आए तब जाकर इलाज संभव हो पाया। टक्कर मार कर भागे ट्रक का सुराग नहीं लगा है। इस मामले में लापरवाही वरतने पर किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है।