• झांसी मण्डल में वर्ष 2019 में किए उत्कृष्ट कार्यों को सराहा
    झांसी। उमरे के झांसी मण्डल में आरपीएफ द्वारा वर्ष 2019 झॉसी मण्डल में यूके तिवारी मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 के निर्देशन में अवैध रेलवे ई टिकिट के विशेष गोपनीय रिकॉर्ड के 77 मामले पंजीकृत कर 80 आरोपियों की रिकार्ड गिरफतारी की गयी। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान खोये हुये 282 लगेज जिसकी अनुमानित कीमत 1168680 रुपए थी को सम्बन्धित यात्रियों को सही सलामत सुपुर्द किया गया। रेल में यात्रा के दौरान आरपीएफ द्वारा चार पुरूष व एक महिला की जान बचाई गयी तथा 484 ब’चों को जिनमें 424 घर से भागे, 27 मिसिंग व तीन मानसिक रूप से विछिप्त थे को सौंपा गया।
    इसके अलावा 11 मामले अवैध मादक पदार्थों के पकड़ कर 2250000 रुपए कीमत का 202.125 कि0ग्रा0 प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद कर कार्यवाही की गयी। अलार्म चैन पुलिंग (एसीपी) करने वाले 2784 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी व 11 अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाये गये तथा कोयला चोरी के दो मामले पंजीकृत कर 2 आरोपी को गिरफतार कर रेलवे सम्पत्ति (कीमत 7000 रुपए) की रिकवरी की गयी तथा पेट्रोलियम चोरी के एक मामला पंजीकृत कर जॉच में लिया गया है तथा बुकशुदा माल की चोरी के सात मामले पंजीकृत कर 10 आरोपी को गिरफतार कर रेलवे सम्पत्ति (कीमत 109965 रुपए) की रिकवरी की गयी। रेलवे मटेरियल के 71 मामले पंजीकृत कर 130 आरोपी को गिरफतार कर रेलवे सम्पत्ति (कीमत 412412 रुपए) की रिकवरी की गयी। आईपीसी के 34 मामले डिटेक्ट कर 52 आरोपियों को गिरफतार किया गया। ट्वीटर पर प्राप्त 667 कम्पलेन्ट एवं 182 हेल्प लाईन पर 795 कम्पलेन्ट अटेन्ड की गयी तथा टिकिट चैकिंग में सहयोग कर 395325 अनाधिकृत यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ कर 31562546 रुपए वसूला गया। ट्रेन पर पत्थर मारने के 20 मामलों में 14 केस पंजीकृत कर 4 आरोपी की गिरफ्तारी की गयी तथा महिला सुरक्षा सम्बन्धि 34 ड्राईव चला कर 197 केस रजिस्टर कर 197 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 32000 रुपए जुर्माना हुआ और विकलांग व्यक्ति सम्बन्धित 24 ड्राईव चलकार 159 केश रजिस्टर कर 159 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 26520 रुपए जुर्माना हुआ। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी है। अंत में प्रभ् ाारी निरीक्षक आरपीएफ स्टेशन पोस्ट एके यादव ने आभार व्यक्त किया।