• ओपन हाउस में अधिकारियों ने समस्याओं को भी किया साझा
    झांसी। रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में ओपन हाउस चर्चा एस एण्ड टी (सिग्नल एवं दूरसंचार) विभाग के फील्ड पर्यवेक्षकों, अनुरक्षणकर्ता मेन्टेनेर एवं सहायक कर्मचारियों के साथ आयोजित की गई। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर एवं मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर कार्य उमरे इलाहाबाद संजीव दीक्षित के द्वारा उक्त कर्मियों से कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं तथा अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की गई व सिगनल एवं दूरसंचार में आ रही नयी तकनीकों पर भी गहन चर्चा की ताकि रेल संचालन की संरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चर्चा के दौरान कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं कार्यालयीन समस्याओं को भी साझा किया गया। ओपन हाउस चर्चा में विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर अधिकारीगणों द्वारा समाधान सुझाया गया, जिससे भविष्य में फील्ड में इन अनुभवों का लाभ उठाते हुये निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उच्चाधिकारियों द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि इस तरह की चर्चायें अन्य विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मंडल अधिकारी समय-समय पर करते रहें व फील्ड अनुभवों को आपस में साझा करें और समस्याओं का सुलभ निराकरण सुनिश्चित करें। चर्चा में एस एण्ड टी विभाग के अधिकारीगण निर्मोद कुमार वरि मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय, वरि मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल एवं हरीशंकर आर्या के साथ एस एण्ड टी विभाग के पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।