झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, हमराह स्टाफ उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, प्रधान आरक्षी शिरोमणि कन्नौजिया, महिला आरक्षी उमा सिकरवार, मोहनवती को दौराने स्टेशन एरिया गस्त प्लेटफार्म नं0 01/07 पर दो नाबालिग बच्चे संदिग्धावस्था में घूमते हुए मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना-अपना नाम व पता क्रमश: दुर्गा वंशकार (10 वर्ष) व शिवम् वंशकार (11 वर्ष) निवासी प्रतापपुरा, थाना ओरछा जिला निवाडी म0प्र0 बताया। उनका कहना था कि दोनों सगे बहन-भाई हैं और अपने पिता से नाराज होकर घर से भाग कर झांसी रेलवे स्टेशन पहुॅच गए। दोनों बच्चों को पोस्ट पर लाकर उनके हाथ पैरों को साबुन से अच्छी तरह धुलवा कर सेनिटाईजर एवं मास्क पहनाया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।











