झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ के साथ गत दिवस स्टेशन एरिया गस्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफ ार्म नम्बर 1 पर करीबन 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालत में मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रंजना (काल्पनिक नाम) निवासी रेल गंज पुलिया नम्बर नौ प्रेमनगर जिला झांसी बताया। उसका कहना था कि वह घर से नाराज होकर भाग आई है। इस पर उस बालिका को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।








