नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आवारा जानवरो को भूसा डलवाने की शुरुआत की


मऊरानीपुर ।लॉक डाउन की वजह से जनता अपने अपने घरों में बैठे है दुकाने बन्द है लेकिन जानवर भूखे प्यासे घूम रहे है ।इसी को लेकर रविवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने नगर में फालतू जांनवर गाय ,बैल जैसे जानवरो के लिए प्रतिदिन नगर के प्रमुख चोराहो पर एक कुंतल से अधिक भूसा डालने की शुरुआत कीउनका कहना है कि लॉक डाउन के कारण जनता घर से वाहर नही निकल रही और जांनवर भूखे प्यासे घूम रहे । इसके लिए नगर पालिका कर्मचारी राजेन्द्र रावत को जिम्मेदारी सौपी ।राजेन्द्र रावत ने बताया कि यह भूसा बेलाई हाट पुरानी मऊ ,दुवे का चोक,नझाई वाजार, कुंज बाग बस स्टैंड इन स्थानों पर अधिक जानवर बैठे रहते है जो भूखे प्यासे रहते है ।इसी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने इन जानवरों के लिये प्रतिदिन एक कुंतल से अधिक एक स्थान पर भूसा डालने का आदेश किया
नगर वासी नगर पालिका की इस कार्यशैली की प्रसंसा करते नजर आ रहे है ।।
रिपोर्टर संजीव तिवारी नई दुनिया मऊरानीपुर