पुलिस से बच कर भागी इनोवा जानवर से टकरा कर रुकी, गुर्गे अंधेरे में भागे

झांसी। ललितपुर-बबीना हाईवे पर शनिवार-रविवार की रात पुलिस चैकिंग से बच कर भागी इनोवा गाड़ी जानवर से टकरा गई और गाड़ी छोड़ कर उसके सवार रात के अंधेरे में रफूचक्कर हो गये। तलाशी में थाना बबीना की भेल चौकी पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक क्विंटल गांजा की खेप मिली। पकड़े गए गांजा की कीमत खुले बाजार में लगभग नौ लाख रुपए बताई गई है। पकड़ी गई इनोवा गाड़ी व उसके सवारों के बारे में जानकारी की जा रही है।

दरअसल, जनपद के थाना बबीना की भेल चौकी प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया दल-बल के साथ ललितपुर-बबीना हाईवे पर शनिवार-रविवार की रात रुद्र ढाबे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ललितपुर से चली आ रही इनोवा गाड़ी नंबर H r 66 b 4341 के चालक ने पहले तो ढाबे पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, किंतु पुलिस देख कर चालक ने गाड़ी को ढाबे पर नहीं रोक कर गति दे दी। अचानक गाड़ी के रफ्तार पकड़ लेने पर संदेह होने पर पुलिस टीम अपनी कार से इनोवा गाड़ी के पीछे लग गई, किंतु तब तक दोनों गाड़ियों में एक से दो किलोमीटर का अंतर आ गया। तेज रफ्तार से चल रही इनोवा गाड़ी आगे जाकर किसी जानवर से टकरा गई। इसके कारण पीछे आ रही पुलिस से बचने हेतु गाड़ी सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो गये। पुलिस जब गाड़ी के पास पहुंची तो उसमें कोई नहीं मिला। तलाशी लेने पर गाड़ी में बड़ा बोरा मिला। इसमें गांजा के दो दो किलो के पैकेट रखें थे। पैकेट की संख्या पचास थी। बरामद गांजा की खुले बाजार में कीमत लगभग नौ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इनोवा गाड़ी व उसके सवारों के बारे में जानकारी की जा रही है। संभावना है कि प्रतिबंधित नशे के सौदागरों के गुर्गे गांजा की खेप को दो दो किलो के पैकेट में शहर शहर, गांव गांव में खपाते जा रहे थे। उनका अगला ठिकाना संभव ता झांसी था, बबीना हाईवे पर ही बदकिस्मती से गाड़ी टकरा गई और गुर्गों को खेप को गाड़ी में ही छोड़कर भाग जाना पड़ा।