• अतर्रा के दो कारोबारी माल व नगदी दिल्ली ले जा रहे थे
    झांसी। चोरी-छिपे लगभग 47 लाख का सोना और 2 लाख रुपए लेकर बांदा से दिल्ली जा रहे दो सर्राफा कारोबारियों को जीआरपी झांसी की टीम ने 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच से दबोच लिया। कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने पर माल को जीआरपी द्वारा वाणि’य कर विभाग को सौंप दिया।
    बताया गया है कि झांसी जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी, अनिल कुमार राणा, प्रभारी क्यूआरटी शशि भूषण, आरक्षी शिव सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, शिव सिंह, मु य आरक्षी क्यूआरटी धीरेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, आरक्षी संजय कुमार, हरेंद्र कुमार की टीम प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने प्लेटफार्म न बर पांच पर आयी 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नम्बर ए-1 में सीट नम्बर एक व दो पर यात्रा कर रहे दो युवकों को संदेह के आधार पर उतार लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास बैग में आधा-आधा किग्रा वजनी सोने के दो टुकड़े, सोने का लेडीज टाप्स, अंगूठी, दो कंगन तथा चार गडिडयों में पांच-पांच सौ के नोटों में दो लाख रुपए बरामद कर लिए।
    बरामद माल व नगदी के बारे में प्रपत्र पूछे जाने पर दोनों प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम क्रमश: कृष्ण मोहन गुप्ता पुत्र श्रीराम मोहन गुप्ता व मोहित गुप्ता पुत्र प्रेम नारायन गुप्ता निवासी राजेन्द्र नगर कटरा थाना अतर्रा जिला बांदा बताया। जीआरपी की सूचना पर थाने में वाणि’य कर विभाग की टीम भी पहुंच गयी। जब बरामद सोने की तोल की गयी तो वह 158.750 ग्राम निकला। जीआरपी के अनुसार बरामद सोने की कीमत बाजार में तकरीबन 47 लाख रुपए है।
    बरामद माल व नगदी से स बन्धित कागजात नहीं दिखा पाने के कारण कृष्ण मोहन गुप्ता और मोहित गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। वाणि’य कर अधिकारी ने बताया कि बरामद सोना को टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा था। दोनों व्यापारी अतर्रा बांदा से दिल्ली जा रहे थे। जीआरपी व वाणि’य कर विभाग हर पहलू की जांच कर कार्यवाही करेगा। यदि करापवंचन का मामला साबित होता है तो बरामद ोने पर छह प्रतिशत करारोपित होगा।